क्या आपकी पूरी सैलरी EMI भरने में चली जाती है, इन 5 तरीकों को अपना कर Loan की EMI से छुटकारा पाया जा सकता है…

आज की डिजिटल दुनिया में लोन लेना काफी आसान हो गया है और हमें लोन आसानी से मिल भी जाता है चाहे मकान बनाना हो, गाड़ी खरीदनी हो या अन्य कोई पर्सनल काम हो आज हर तरह का लोन आप आसानी से ले सकते हैं।

इस आसानी के चक्कर में हम कई बार बहुत सारे लोन एक साथ में ले लेते हैं और फिर पड़ती है ब्याज के साथ EMI की मार, सारी सैलरी कैसे EMI भरने में ही निकल जाती है पता ही नहीं चलता।

क्या आप भी इन चीजों से छुटकारा पाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आप अपने लोन को आसानी से चुका सके तो नीचे बताए गए 5 तरीकों को अपना सकते हैं।

पहला: सबसे पहले महंगे लोन को चुकाएं

यदि आपने बहुत सारे लोन ले रखे हैं तो सबसे पहले सबसे ज्यादा ब्याज जिस लोन पर लग रहा है उसे चुकाएं।

उदाहरण के लिए यदि आपने कार लोन, पर्सनल लोन और होम लोन एक साथ ले रखा है तो उस में सबसे ज्यादा ब्याज आप देखेंगे की पर्सनल लोन पर लग रहा होगा तो सबसे पहले पर्सनल लोन का निपटारा करें।

पर्सनल लोन से छुटकारा पाने का एक तरीका है कि जिस लोन पर आपको सबसे कम ब्याज दर लग रही है उस पर टॉप अप ले और पर्सनल लोन का भुगतान करें।

यह भी पढ़ें: CIBIL Score Boost Ideas: सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते हो बस यह करो और देखो जादू

दूसरा: इनकम बढ़ाएं लोन मिटाएं

यदि आपको अपनी लोन की EMI पर काबू पाना है तो उसका सबसे अच्छा तरीका है कि अपनी इनकम को बढ़ाएं यदि आप ऐसे कामों में फंसे हुए हैं जहां पर आपको काफी कम इनकम मिल रही है तो जल्दी से जल्दी अपनी नौकरी स्विच करें।

यदि नौकरी नहीं बदल सकते हैं तो नौकरी के साथ-साथ थोड़ा ज्यादा कोशिश करके कुछ और भी काम करें ताकि आपकी इनकम बढ़ सके और आप लोन की EMI का जल्दी से भुगतान कर सकें।

तीसरा: कर्ज के तले दब गए है तो गोल्ड का कर इस्तेमालवो

पुराने समय से हम अपने घरों में सोना जमा करते आ रहे हैं, यह हम इसलिए करते थे ताकि यदि हमें भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी आए तो यह उसे हमारा निपटारा करवा सके और आज यदि आप कर्ज के तले दब गए हैं तो आप अपने घर में रखे सोने को बेचकर अपना कर्ज उतार सकते हैं या उसे कम कर सकते हैं।

देखिए कर्ज से छुटकारा पाना बहुत ही आवश्यक है एक बार आपने कर्ज से छुटकारा पा लिया तो आप बाद में दोबारा कमाई करके सोना वापस खरीद सकते हैं।

चौथा: प्रॉपर्टी बेच के उतारे कर्ज

यदि आपके ऊपर अत्यधिक कर्जा हो गया है तो बाहर से कर्जा लेकर अपने ऊपर और भी मुश्किलें मत बढ़ाएं क्योंकि यदि आप बाहर से कर्जा लेकर पुराने कर्ज को उतारने का प्रयास करेंगे तो आप ओर भी कर्ज के तले दब जाएंगे।

इससे अच्छा है कि अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी पड़ी है तो उसको बेचकर सबसे पहले अपना कर्ज उतारे। कभी भी एक बड़े कर्ज को उतारने के लिए बाहर से दूसरा कर्जा ना उठाएं वरना आप बहुत बड़ी मुश्किल में फस सकते हैं।

पांचवा: यदि कोई चारा नहीं बचा है तो लोन सेटेलमेंट करें

देखिए यदि आप अत्यधिक कर्ज के नीचे दब गए हैं और आपके पास अब कोई ऑप्शन नहीं बचा है तो लोन सेटेलमेंट करना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।

लोन सेटेलमेंट के तहत लोन अमाउंट को 50% पर लाने का प्रयास करें ताकि आपको राहत मिल सके और लोन सेटेलमेंट करने से पहले एक बार कानूनी सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें: CIBIL Score Boost Ideas: सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते हो बस यह करो और देखो जादू

डिस्क्लेमर: देखिए इस लेख में हमने आपको यह समझाने का प्रयास किया है कि आप किन तरीकों से कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं और इस लेख में दी गई पूरी जानकारी सामान्य शिक्षा के उद्देश्य से है कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी सूझबूझ और फाइनेंशियल एडवाइजर का सहारा जरूर ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top