यदि आप भी चाहते हो कि आपका सिबिल स्कोर जल्दी-जल्दी बढ़े और बैंकों से आपको लोन आसानी से मिले या फिर क्रेडिट कार्ड आपको आसानी से मिले तो आपको कुछ मैथर्ड को फॉलो करना होगा, आज उन्हीं तरीकों की बात करेंगे जिससे आप अपना सिबिल स्कोर जल्दी से जल्दी बढ़ा सकते है।
जैसा कि आपको पता है कि जब भी आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तब बैंक या जो भी एजेंसी लोन प्रोवाइडर है वह आपका सिबिल स्कोर चेक करती है अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तभी वह आपको लोन देती है तभी वह आपको क्रेडिट कार्ड देती है।
ऐसे में बहुत ही आवश्यक है कि आप अपना सिबिल स्कोर बेहतर रखें ऐसे में आज हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में डिस्कस करेंगे जिससे आप अपने सिबिल स्कोर को तेजी से बढ़ा सकते हैं।
समय पर होना चाहिए EMI और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान
यदि आप चाहते हैं कि आपका सिबिल स्कोर घटे नहीं बल्कि तेजी से बढ़े तो इसका सबसे पहला उपाय है अपनी लोन EMI और क्रेडिट कार्ड बिल का समय से भुगतान करें यदि आप अपनी EMI और क्रेडिट कार्ड के बिल को समय के बाद भुगतान करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर तेजी से गिरता है और वहीं पर यदि आप अपनी EMI और क्रेडिट कार्ड के बिल को समय से भरते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर तेजी से बढ़ता है।
30% क्रेडिट लिमिट का ही करें इस्तेमाल
यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपका जानना आवश्यक है कि सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए आपको अपनी क्रेडिट लिमिट का कितना प्रतिशत इस्तेमाल करना चाहिए।
मैने अक्सर देखा है कि जिन भी व्यक्तियों के पास क्रेडिट कार्ड होता है वह अपनी लिमिट का लगभग 100% इस्तेमाल करते हैं जो कि आपकी सिविल स्कोर के लिए बहुत ही बेकार है।
ऐसे में सबसे बेस्ट है कि आप अपनी क्रेडिट लिमिट का मात्र 30% का ही उपयोग करें जिससे कि आपका सिबिल स्कोर तेजी से बढ़ता है।
बकाया लोन व बिल का भुगतान करें
यदि आपने पहले कोई लोन लिया है और उसका अभी तक भुगतान नहीं किया है तो जल्द से जल्द उसका भुगतान करें क्योंकि जैसे ही आप अपने पुराने लोन का भुगतान कर देंगे आप देखेंगे कि आपका सिबिल स्कोर बढ़ने लगेगा।
बार-बार ने करें लोन के लिए आवेदन
यदि आप किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं और वहां से बार-बार आपका लोन रिजेक्ट हो रहा है तो उसे बार-बार आवेदन न करें क्योंकि इससे आपकी सिबिल स्कोर पर काफी असर पड़ता है।
ऐसे में आपका यह जानना जरूरी है कि यदि किसी भी बैंक या एजेंसी ने आपका लोन रिजेक्ट कर दिया है तो कम से कम 2 महीने के बाद ही दोबारा आवेदन करें।
बस यही कुछ उपाय हैं जिनकी सहायता से आप अपने सिबिल स्कोर को तेजी से बढ़ा सकते हैं यदि आप ऊपर दिए गए उपायों का नियमित रूप से पालन करते हैं तो जल्द ही आपका सिबिल स्कोर बढ़ने लगेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्रेडिट कार्ड की कितनी लिमिट का इस्तेमाल करें कि सिबिल स्कोर बढ़ने लगे?
यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड की मात्र 30% क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके सिबिल स्कोर के लिए बढ़िया माना जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख है तो 30 हजार से ज्यादा का इस्तेमाल न करें।