Mutual Fund SIP: ₹10,000 के निवेश से करोड़पति बनना सीखिए, हैरान कर देगी यह गणित

म्युचुअल फंड SIP आज के दिन एक बहुत ही आसान तरीका बन चुका है निवेश करने का यहां पर आप बहुत ही आसानी से निवेश कर सकते हैं और आने वाले समय में एक बड़ा फंड बना सकते हैं।

आज के समय में हम देखते हैं कि लोग स्टॉक मार्केट से भी ज्यादा SIP में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि SIP आपको लंबी अवधि में एक बढ़िया रिटर्न बना कर देती है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे आप ₹10,000 महीने का निवेश करके एक करोड़ का फंड बना सकते हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा दे रहा है 2 लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें आवेदन

Mutual Fund SIP क्या है

म्युचुअल फंड SIP एक विकल्प है आपके पैसे को बढ़िया से निवेश करके एक बड़ा फंड बनाने का, SIP के जरिए आप मात्र ₹100 से निवेश करना शुरू कर सकते हैं SIP में आप हर महीने एक निश्चित अमांट निवेश करते हैं जो की आने वाले समय में आपको बड़ा अमाउंट बनाने में मदद करती है।

म्युचुअल फंड SIP में आपको कंपाउंडिंग का जादू देखने को मिलता है जो की आपके पैसे को काफी तेजी से बढ़ाता है म्युचुअल फंड SIP में आप आसानी से डिमैट अकाउंट एप के जरिए निवेश कर सकते हैं।

₹10,000 के निवेश से बनाएं एक करोड रुपए

यदि आप नियमित रूप से एक अच्छा म्युचुअल फंड ढूंढ कर जो कि आपको सालाना 12% का रिटर्न दे सके उसमें SIP के जरिए निवेश करते हैं तो आप आने वाले समय में एक बड़ा फंड बना सकते हैं।

उदाहरण के लिए यदि आप आज से ₹10,000 किसी बढ़िया म्युचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करना शुरू करते हैं तो आने वाले 21 वर्ष में यदि वह म्युचुअल फंड आपको नियमित रूप से 12% का रिटर्न देने में भी कामयाब हो जाता है तो आपके फंड की वैल्यू होगी 1 करोड़ 13 लख रुपए।

Mutual Fund SIP में निवेश कैसे करें?

म्युचुअल फंड SIP में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए आप किसी भी बैंक या कंपनी जो डिमैट अकाउंट प्रोवाइड करती है उस के जरिए डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

कुछ प्रमुख डिमैट अकाउंट है: एचडीएफसी सिक्योरिटीज, एसबीआई सिक्योरिटीज, एंजेल वन, ग्रो, 5 पैसा आदि आप किसी के भी साथ डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

क्या Mutual Fund SIP में निवेश करना सुरक्षित है?

देखिए म्युचुअल फंड SIP बाजार के जोखिमों के अधीन है आज का आपका निवेश किया गया पैसा वर्षों बाद कितना होगा यह आज बताना कठिन है क्योंकि यह उस समय की परिस्थितियों पर काफी हद तक निर्भर करता है।

लेकिन इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता कि म्यूचुअल फंड SIP से कई लोगों को बढ़िया रिटर्न मिला है क्योंकि उन्होंने एक बढ़िया म्युचुअल फंड ढूंढ कर उसमें नियमित रूप से निवेश किया|

आधार कार्ड में यदि जन्मतिथि गलत है तो ऐसे होगी ठीक

और हम आपको बता दें कि आज के समय में एक बढ़िया म्युचुअल फंड ढूंढना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है आप आसानी से अपनी सूझबूझ और फाइनेंशियल एडवाइजर का सहारा लेकर एक बढ़िया म्युचुअल फंड खोज सकते हैं।

डिस्क्लेमर: म्युचुअल फंड SIP बाजार के जोखिमों के अधीन है ऊपर दी गई पूरी जानकारी केवल सामान्य शिक्षा के उद्देश्य से है किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपनी सूझबूझ और फाइनेंशियल एडवाइजर का सहारा जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top