Haryana Labour Copy Apply Online: हरियाणा मजदूरी कॉपी आसानी से घर बैठे बनाएं…

हरियाणा मजदूरी कॉपी: हरियाणा श्रम विभाग द्वारा हरियाणा मजदूरी कॉपी की शुरुआत की गई है इसके माध्यम से सभी श्रमिकों को अनेक योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।

जैसा कि हम जानते हैं सरकार कर्मचारियों को अनेक लाभ देती है इसी तरीके से इस कॉपी की सहायता से जो हरियाणा के श्रमिक है उन्हें भी कई तरह की योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।

जैसे की: औजारों की खरीद के लिए सब्सिडी, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, मातृत्व अवकाश लाभ, मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना, विधवा पेंशन योजना आदि।

अगर आप भी अपनी हरियाणा मजदूरी कॉपी बनवाना चाहते हैं तो आपको बता दे आप आसानी से घर बैठे यह कॉपी ऑनलाइन बनवा सकते हैं, आपको कैसे बनानी है प्रक्रिया क्या है यह सभी जानकारी हमने नीचे उपलब्ध कराई है।

Har Ghar Har Grahani Yojana 2025: मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा…

हरियाणा मजदूरी कॉपी के लाभ

  • इस कॉपी की सहायता से श्रमिकों के लिए जितनी भी योजनाओं का संचालन किया जाता है वह उन योजनाओं का लाभ आसानी से अर्जित कर पाएंगे।
  • इस कॉपी की सहायता से आसानी से श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिलेगा जिससे वह सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इस हरियाणा मजदूरी कॉपी के अंतर्गत अलग-अलग तरह की योजनाएं शामिल है जैसे की: औजारों की खरीद के लिए सब्सिडी, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, मातृत्व अवकाश लाभ, मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना, विधवा पेंशन योजना आदि।
  • आवेदक घर बैठे आसानी से यह कॉपी बनवा सकता है।

हरियाणा मजदूरी कॉपी के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

हरियाणा मजदूरी कॉपी के अंतर्गत निम्नलिखित योजनाएं आती है:

वित्तीय सहायता से जुड़ी योजनाएँ

  1. बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्री) – ₹50,000
  2. बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्र) – ₹21,000
  3. कन्यादान योजना – ₹51,000
  4. शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता – ₹8,000 – ₹20,000
  5. प्रोफेशनल/टेक्निकल कोर्सेज के लिए वित्तीय सहायता – ₹20,000
  6. कामगारों के मेधावी बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि – ₹21,000
  7. व्यवसायिक/तकनीकी संस्थानों में हॉस्टल सुविधा हेतु वित्तीय सहायता – ₹20,000
  8. कोचिंग कक्षाओं के लिए वित्तीय सहायता – ₹20,000
  9. मुफ्त भ्रमण सुविधा – ₹10,000
  10. अश्रम बच्चों को वित्तीय सहायता – ₹2,500
  11. छात्रों को मिलेगी 1 लाख 25 हजार रुपए तक स्कॉलरशिप

स्वास्थ्य और पेंशन से जुड़ी योजनाएँ

  1. विधवा पेंशन – ₹2,000 – ₹3,000
  2. अपंगता सहायता – ₹1,50,000 से ₹3,00,000
  3. अपंगता पेंशन – ₹3,000
  4. चिकित्सा सहायता – न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से वित्तीय सहायता
  5. घातक बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता – ₹1,00,000
  6. पेंशन की योजना – ₹2,750
  7. पारिवारिक पेंशन – ₹500
  8. मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना – ₹5,00,000

Pm Bima Sakhi Yojana Online Apply Link: महिलाओं को ली में 7000 की नौकरी मिलेगी !

मातृत्व एवं पितृत्व लाभ योजनाएँ

  1. मातृत्व लाभ – ₹36,000
  2. पितृत्व लाभ – ₹21,000

रोज़गार एवं स्वरोज़गार योजनाएँ

  1. औजार खरीदने हेतु उपदान – ₹8,000
  2. मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना – ₹5,100
  3. सिलाई मशीन योजना – ₹3,500

यातायात एवं वाहन सहायता योजनाएँ

  1. साइकिल योजना – ₹3,000
  2. इलेक्ट्रिक स्कूटी योजना – ₹50,000

आवास एवं अन्य सहायता योजनाएँ

  1. मकान की खरीद/निर्माण हेतु ऋण – ₹2,00,000
  2. मृत्यु सहायता – ₹2,00,000
  3. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता – ₹15,000

हरियाणा मजदूरी कॉपी के दस्तावेज

इस मजदूरी कॉपी के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • फैमिली आईडी

रोज कमाना चाहते हो ₹1500 से ₹2000 रुपए, तो करो यह ₹10,000 में शुरू होने वाला बिजनेस- Business Idea

How To Apply Online Form Haryana Labour Copy (हरियाणा मजदूरी कॉपी ऑनलाइन कैसे बनाएं)

हरियाणा लेबर कॉपी ऑनलाइन बनाने की आवेदन प्रक्रिया नीचे पॉइंट्स में बताई गई है, आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके खुद से हरियाणा मजदूरी कॉपी बनवा सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको अपनी फैमिली आईडी का वेरिफिकेशन कराना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना है, इसके बाद आपको ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने हैं।
  • साथ ही आपको अपने 90 दिन के काम की जानकारी भी प्रदान करनी है।
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी मजदूरी कॉपी को वेरीफाई किया जाएगा इसके पश्चात आपके नंबर पर मैसेज आएगा।
  • कॉफी वेरीफाई होने के पश्चात आप योजनाओं का लाभ आसानी से अर्जित कर सकते हैं।

इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन मजदूरी कॉपी बना सकते हैं।

Leave a Comment