Small Business Idea: अपना खुद का बिजनेस तो हर व्यक्ति करना चाहता है, लेकिन वह जब नौकरी करने लग जाता है तो उसमें ऐसा फंस जाता है कि उसका उससे बाहर निकालना ही काफी मुश्किल हो जाता है और आज के समय में नौकरियों में भी काफी कम वेतन दिया जाता है जिससे कई बार लोग अपने घर का खर्चा भी पूरा नहीं कर पाते।
ऐसे में यदि आप भी इस चीज से परेशान हैं आपकी नौकरी में अच्छी कमाई नहीं हो रही है और सोच रहे हैं कि आप भी एक अपना बिजनेस शुरू करें ताकि बढ़िया कमाई कर सके तो आज का लेख आपके लिए ही है आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ₹10,000 से एक बढ़िया बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
अचार की मांग दिन भर दिन बढ़ती ही जा रही है ऐसे में आप इस मांग को पूरा करने के लिए अपना अचार का बिजनेस कर सकते हैं अचार का बिजनेस करना काफी आसान है और आप अपने घर से ही अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें अचार का बिजनेस
देखिए अचार एक ऐसी चीज है जो 12 महीने घरों में खाया जाता है, यानी कि इसकी डिमांड पूरे साल बनी रहती है ऐसे में अचार का बिजनेस शुरू करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
कई तरह के अचार मार्केट में बिकते हैं जिसमें आम का अचार, गाजर का अचार, करेले का अचार, नींबू का अचार आदि शामिल है, आप सभी प्रकार के अचार आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं और यदि आपको अचार बनाना नहीं आता है तो आप आसानी से गूगल पर सर्च करके अचार की विधि जान सकते हैं।
अचार बनाना सीखने के बाद एक बढ़िया सा अपने अचार के ब्रांड का नाम सोचिए, आप यदि अपने क्षेत्र के स्तर पर काम करना चाहते हैं तो आप कोई लोकल नाम या फिर आपके क्षेत्र में फेमस किसी नाम के साथ अपना अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आप 3 माध्यमों से बेच सकते हैं अपना अचार
आप सामान्यतः तीन माध्यमों से अपना अचार बेच सकते है पहला सीधे ग्राहक को बेचे, दूसरा दुकानदार को बेचे फिर वह ग्राहक को बेचेगा, तीसरा आप ऑनलाइन माध्यम से अपना अचार बेच सकते हैं।
आईए इन सभी माध्यमों को विस्तार से जानते हैं –
- सीधे ग्राहक को बेचे – आप सीधे ग्राहक को अपना अचार भेज सकते हैं शुरुआत में अपने आसपास के घरों से शुरुआत करें और बाद में यदि आपका अचार लोगों को पसंद आने लगता है तो वह अपने आप आपके अचार का प्रचार करने लगेंगे।
- दुकानदारों को बेचे – ज्यादातर लोग जो अचार खरीदते हैं वह अपने पास की दुकानों से ही खरीदना पसंद करते हैं, ऐसे में आप विभिन्न दुकानों पर अपना अचार सप्लाई कर सकते हैं जिससे आपका बिजनेस शुरुआत में ही थोड़ा बड़ा बन सकता है।
- ऑनलाइन अचार बेचे – आज के दौर में काफी लोग ऑनलाइन भी अचार खरीदते हैं, आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसे प्लेटफार्म पर खुद को रजिस्टर करके भी अपना अचार बेच सकते हैं, ध्यान रखें इन प्लेटफॉर्म को आपको अपनी सेल में से निर्धारित कमीशन देना होगा और यदि आप इस प्रकार का कोई भी कमीशन इन प्लेटफॉर्म को नहीं देना चाहते हैं तो आप सीधे अपनी वेबसाइट बनाकर भी अपना अचार बेच सकते हैं।
अचार के बिजनेस से हो सकती है बढ़िया कमाई
देखिए अचार का बिजनेस बहुत ही कम पैसे में शुरू हो जाता है लेकिन इसमें आप बहुत ही बढ़िया कमाई कर सकते हो, क्योंकि इसमें एक चीज आप हमेशा ध्यान रखें कि यदि आपने एक बार अपना अचार बहुत ही बढ़िया बना दिया और लोगों को वह पसंद आने लगा तो लोग बार-बार आप ही से अचार खरीदेंगे।
लोग यदि बार-बार आप ही से अचार खरीदेंगे तो वह उसका प्रचार भी करेंगे जिससे आपकी अचार की सेल्स अपने आप बढ़ने लगेगी जिससे आपका मुनाफा भी बढ़ने लगेगा।
यदि आप इस बिजनेस को बढ़िया से करते है और यदि अपने लोकल क्षेत्र को भी टारगेट करने में सफल हो जाते हैं तो आप आसानी से ₹50,000 से ₹60,000 महीना इस बिजनेस से कमा सकते हैं।
अचार के बिजनेस के फायदे और नुकसान
देखिए किसी भी बिजनेस को करने के कई फायदे और कई प्रकार के नुकसान हो सकते हैं इसलिए किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि क्या फायदा आपको हो सकता है और किस प्रकार का आपको नुकसान हो सकता है हमने नीचे बताया है कि अचार का बिजनेस करने से आपको क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकते हैं।
अचार का बिजनेस करने के फायदे
अचार के बिजनेस से सबसे पहला फायदा यह है कि यह आपको आर्थिक रूप से सशक्त बना सकता है क्योंकि अचार 12 महीनों घरों में खाया जाता है जिससे इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती है और यदि आप बढ़िया अचार एक बार बना देते हैं और लोगों को वह पसंद आने लगता है तो वे बार-बार आप ही से अचार खरीदते हैं जिससे आपकी कमाई भी बढ़ती है।
अचार के बिजनेस का दूसरा फायदा यह है कि इसमें आपको खुद से ज्यादा मार्केटिंग नहीं करनी पड़ती, देखिए अचार एक ऐसी चीज है यदि वह लोगों को पसंद आने लगता है तो वह अपने आप इसकी मार्केटिंग करना शुरू कर देते हैं वह अपने आसपास के लोगों को बताना शुरू कर देते हैं और आपकी अचार की मांग बढ़ने लगती है।
अचार के बिजनेस का तीसरा फायदा यह है कि आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं और एक बात का ध्यान रखें यदि ऑनलाइन खरीदने वाले ग्राहकों को एक बार आपका अचार पसंद आ गया तो वह हो सकता है कि पूरे जीवन आप ही से अचार खरीदेंगे, जिससे आपका धंधा सेट हो जाएगा और आप लंबे समय तक इस बिजनेस से मोटा पैसा कमा पाएंगे।
अचार का बिजनेस करने के नुकसान
देखिए हर सिक्के के दो पहलू होते हैं इसी प्रकार अचार के बिजनेस के फायदे भी हैं और नुकसान भी, फायदे हमने देख लिए अब देखते हैं कि अचार का बिजनेस करने से हमें क्या-क्या नुकसान हो सकता है।
अचार की सेल्फ लाइफ बहुत ही कम होती है और यदि समय से पहले आप बने हुए अचार को नहीं बेच पाए तो वह पूरी तरह से खराब हो जाएगा और आपको भारी नुकसान पहुंचेगा।
दूसरा अचार के बिजनेस में मसालों की काफी भूमिका होती है और यदि आप सही से मसालों का चयन नहीं कर पाते हैं और लोगों को आपका अचार पसंद नहीं आता है तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
डिस्क्लेमर: देखिए फायदा व नुकसान तो हर चीज में होता है आप जो नौकरी करते हैं उसका क्या भरोसा है कि वह कल रहेगी या नहीं, ऐसे में यदि आप थोड़ा रिस्क लेकर के अपना एक बढ़िया बिजनेस शुरू करते हैं तो शायद आप बढ़िया पैसा कमा पाए और बाकी हमने आपको बता दिए कि क्या इसके फायदे हैं और क्या नुकसान हैं सोचना आपको है, करना आपको है, यदि आप अच्छे से प्लान करके चीजों को करते हैं तो वह अवश्य ही सफल हो सकती है।