Mutual Fund SIP ने बहुत लोगों को करोड़पति बनाया है लेकिन सवाल आता है कि क्या मात्र ₹2000 महीने जमा कर कर भी SIP से करोड़पति बना जा सकता है।
तो इसका उत्तर है जी हां ऐसा हो सकता है आज के इस लेख में जानेंगे कि कैसे आप मात्र ₹2000 का निवेश हर महीने करके एक करोड़ का फंड बना सकते है।
SIP देती है कंपाउंडिंग का जादू
देखिए Mutual Fund SIP में मुख्य रामबाण है कंपाउंडिंग, कंपाउंडिंग ही आपके छोटे पैसे को लंबे समय में बड़ा बनाती है जब आप SIP के जरिए किसी बढ़िया Mutual Fund में लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको कंपाउंडिंग का जादू देखने को मिलता है जिसमें आपका जमा किया गया छोटा-छोटा पैसा भी एक दिन बाद फंड बन जाता है।
समय लगता है पैसा बढ़ता है
जी हां यह कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि समय लगता है पैसा बढ़ता है, देखिए Mutual Fund SIP कोई जल्दी अमीर बनने की स्कीम नहीं है इसमें पैसे को ग्रो करने में समय लगता है और जितना ज्यादा समय आप किसी अच्छे Mutual Fund को SIP के जरिए देते हैं वह आपके लिए भविष्य में उतना ही बड़ा फंड बना कर देता है।
मात्र ₹2000 की SIP से ऐसे बने करोड़पति
यदि आप ₹2000 प्रति महीना निवेश कर सकते हैं तो बस आपको एक अच्छा Mutual Fund ढूंढने की आवश्यकता है, बाजार में ऐसे बहुत से Mutual Fund है जो आपको भविष्य में बढ़िया रिटर्न कमा कर दे सकते हैं।
बस आपको अपनी सूझबूझ से उन्हें खोजना है, मान लेते हैं कि आप एक ऐसा Mutual Fund ढूंढने में कामयाब हो जाते हैं जो आपको 15% का रिटर्न दे सके।
यह भी पढ़ें: ₹10,000 की SIP से बनाएं 2 करोड रुपए, बहुत ही कम लोग जानते हैं ये सीक्रेट फार्मूला
तो ऐसे में यदि आप हर महीने ₹2000 रुपए SIP के जरिए फंड में जमा करते हैं तो 28 साल बाद आप उस ₹2000 महीने के फंड से करोड़पति तक का सफर तय कर लेंगे जिसमें आपका निवेश किया गया पैसा होगा मात्र 6 लाख 72 हजार वहीं पर आपके फंड की वैल्यू होगी 1 करोड़ 3 लाख रुपए।
सही Mutual Fund चुनना है जरूरी
देखिए यदि आप सच में थोड़ा-थोड़ा पैसा हर महीने SIP के जरिए जमा करके एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका Mutual Fund जिसमें आप SIP करने वाले हैं वह सही चुनना बहुत ही आवश्यक है।
हम यहां पर आपको किसी भी Mutual Fund का नाम नहीं बताने वाले हैं आपको अपनी सूझबूझ से और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर का सहारा लेकर ही किसी बढ़िया Mutual Fund को चुनना चाहिए, ऐसी फाइनेंशियल चीजों में जल्दी से किसी की ऐसे ही बात न माने और रिस्क फैक्टर को देखते हुए ही निवेश करें।
केवल अनुशासन बना सकता है करोड़पति
देखिए Mutual Fund SIP में अनुशासन बहुत ही आवश्यक है यदि आप धैर्य से और अनुशासन से किसी बढ़िया Mutual Fund में निवेश करेंगे तभी यह आपके लिए कारगर साबित होगा।
आज ही से निवेश करना शुरू करें देखिए ऐसी चीजों की शुरुआत करने में समय नहीं लगाना चाहिए क्योंकि आपकी शुरुआत ही आपका भविष्य तय करेगी।
Mutual Fund निवेश बाजार के जोखिमों के है अधीन
देखिए Mutual Fund में पैसा निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन है किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले दस्तावेज जरूर पढ़ें और ऊपर दी गई सूचना केवल शिक्षा के उद्देश्य से है किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले।
यह भी पढ़ें: ₹10,000 की SIP से बनाएं 2 करोड रुपए, बहुत ही कम लोग जानते हैं ये सीक्रेट फार्मूला
ऊपर दिए गए आंकड़े असल आंकड़ों से भिन्न हो सकते हैं इसलिए कोई भी कदम अपनी सूझबूझ से बढ़ाएं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या सच में कम पैसा जमा करके भी Mutual Fund SIP के जरिए करोड़पति बना जा सकता है?
जी हां बिल्कुल यदि आप एक अच्छा म्युचुअल फंड चुन लेते हैं जो आपको बढ़िया रिटर्न कमा कर दे सके, तो वह आपको लंबी अवधि में कम निवेश से भी बड़ा फंड बना कर दे सकता है।
क्या Mutual Fund में हमारा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है?
देखिए म्युचुअल फंड निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।