₹10,000 की SIP से बनाएं 2 करोड रुपए, बहुत ही कम लोग जानते हैं ये सीक्रेट फार्मूला

यदि आप भी थोड़ा-थोड़ा निवेश करके मोटा पैसा बनाना चाहते हैं तो Mutual Fund SIP आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है Mutual Fund में SIP करना बहुत ही आसान है और यदि आप अच्छे फंड में पैसे डाल देते हैं तो आपको लंबे समय में एक बढ़िया रिटर्न मिल सकता है।

जी बिल्कुल लंबा समय लगेगा देखिए अगर आपको बड़ा अमाउंट बनाना है और आप चाहते हैं कि आपका जो पैसा है वह बहुत ही तेजी से बढ़े तो समय तो देना पड़ेगा कम से कम 20 से 25 वर्ष आपको देने पड़ेंगे जब जाकर Mutual Fund आपको बढ़िया रिटर्न दिला पाएगा।

आपको बता दे कि म्यूचुअल फंड ने बहुत से अमीर लोगों की मदद की है उनके पैसे को बहुत ज्यादा ग्रो करने में ऐसे में यदि आप सही सूझबूझ से और लंबी अवधि के लिए अगर किसी बढ़िया म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यह आपके लिए एक आने वाले समय में विक्ट्री साबित हो सकती है।

आज भले ही आप आर्थिक रूप से सशक्त ना हो लेकिन यदि आप अपनी सूझबूझ से और अपना दिमाग लगा करके थोड़ा-थोड़ा पैसा भी हर महीने यदि SIP के जरिए Mutual Fund में इन्वेस्ट करते हैं, तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है और आने वाले भविष्य में यह आपको आर्थिक रूप से सशक्त बना सकता है।

SIP से करोड़पति बनाने वाला फार्मूला

आज हम आपके साथ एक ऐसा फार्मूला साझा करना चाहते हैं जो बहुत ही कम लोगों को पता है और जिसका इस्तेमाल करके आप Mutual Fund के जरिए, यदि आप एक बढ़िया फंड चूज कर लेते हैं और उसमें निवेश करना शुरू कर देते हैं तो इस फार्मूले के जरिए आप बहुत ही जल्दी बहुत बढ़िया रिटर्न बना सकते हैं ऐसी में यह फार्मूला क्या है यह समझने के लिए इस लेख के साथ जुड़े रहे।

इस फार्मूले का नाम है स्टेप अप या टॉप अप फार्मूला, यदि आप इस फार्मूले का इस्तेमाल करके निवेश करना शुरू करते हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया रिटर्न बना कर दे सकता है।

उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आप ₹10,000 से SIP में निवेश करना शुरू करते हैं और हर साल 10 परसेंट का स्टेप अप करते हैं तो 20 साल में आपका निवेश किया गया पैसा होगा 68 लाख 73 हजार, जिस पर यदि आप एक बढ़िया म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं और उसने यदि 12% का भी रिटर्न दे दिया तो आपका निवेश किया गया पैसा लगभग 2 करोड़ हो जाएगा।

वहीं पर यदि आप एक ऐसा म्युचुअल फंड ढूंढ लेते हैं जो आपको 15% का रिटर्न दे सके तो वहीं पर 20 साल में आपका निवेश किया गया पैसा 2 करोड़ 78 लाख हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: CIBIL Score Boost Ideas (सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते हो बस यह करो और देखो जादू)

यह फार्मूला काफी लोगों के लिए कारगर साबित हुआ है, आप भी इस फार्मूले को अपना सकते हैं यदि आप आज थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करके भविष्य में खुद को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहते है।

देखिए आर्थिक रूप से सशक्त होना बहुत ही आवश्यक है आज के समय में जहां पर खर्चे बढ़ते जा रहे हैं, आज के दिन आप कुछ भी चीज लेने जाओ आपको ज्यादा ही पे करना पड़ता है।

इसलिए जरूरी है कि भविष्य में आपके पास एक बड़ा फंड हो ताकि आपको अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कोई भी परेशानी ना आए ऐसे में यदि आप एक सूझबूझ से और ध्यान पूर्वक बढ़िया Mutual Fund में निवेश करते हैं जो कि आपको बढ़िया रिटर्न दे सके तो यह आपके आने वाले भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है।

बढ़िया Mutual Fund कैसे ढूंढे

अब सवाल आता है कि बढ़िया म्युचुअल फंड को कैसे ढूंढे देखिए हम आपके यहां पर कोई भी म्युचुअल फंड का नाम नहीं बताने वाले हैं लेकिन मैं आपको दावे से कहता हूं ऐसे बहुत से अच्छे म्युचुअल फंड है जो आपको लंबी अवधि में बहुत अच्छा रिटर्न बना कर दे सकते हैं बस आपको अपनी सूझबूझ से और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर का सहारा लेकर एक ऐसे म्युचुअल फंड को ढूंढना है जो कि आपको भविष्य में बढ़िया रिटर्न कमा कर दे सके।

Important: आपको एक बात का ध्यान रखना है स्टॉक मार्केट से जुड़ी किसी भी चीज में आप यदि निवेश करते हैं तो रिस्क तो रहता ही है और इसके अंदर भी रिस्क है देखिए आपका निवेश किया गया पैसा जब आप कई वर्षों के बाद निकालेंगे तो उस समय पर भी निर्भर करता है कि उस समय पर मार्केट कैसा परफॉर्म कर रही है लेकिन ऐसा देखा गया है भारत जैसी ग्रोइंग इक्नॉमीज में लॉन्ग टर्म में पैसा बढ़ता ही है और उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं बस आपको उन उतार चढ़ाव में संयम बनाए रखना है और निरंतर पैसा निवेश करते रहना है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या सच में Mutual Fund SIP से करोड़पति बना जा सकता है?

देखिए इसमें तो कोई शक नहीं है कि SIP ने बहुत से लोगों को करोड़पति बनाया है, लेकिन आप SIP के जरिए करोड़पति बनेंगे कि नहीं यह निर्भर करता है कि आप कौन सा Mutual Fund चुन रहे हैं, दूसरा आप कितना इन्वेस्ट कर रहे हैं और तीसरा आप कितने समय के लिए निवेश कर रहे हैं।

क्या सच में Mutual Fund 15% तक का रिटर्न दे सकते हैं?

देखिए भूतकाल में ऐसे बहुत से Mutual Fund है जिन्होंने 15% से अधिक का रिटर्न दिया है, लेकिन आगे Mutual Funds इतना रिटर्न देंगे या नहीं यह निर्भर करता है कि वह Mutual Fund कैसा है किस तरह के Stocks में वह निवेश करता है और मार्केट कैसा परफॉर्म करता है।

Leave a Comment