लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा:
– उम्र 23 वर्ष या उससे अधिक
– वार्षिक आय ₹1 लाख या उससे कम
इसका पता लगाने के लिए आपको अपनी वार्षिक आय चेक करनी होगी।
यह आप घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं।
अब जानते हैं प्रक्रिया
सबसे पहले PPP (परिवार पहचान पत्र) वेबसाइट पर जाएं।
अगर आपको अपना PPP नंबर पता है
तो "मैं अपना परिवार पहचान पत्र जानता हूं" विकल्प चुनें।
PPP नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
फिर OTP डालकर लॉगिन करें।
लॉगिन होते ही आपके सामने पूरी जानकारी खुल जाएगी।
वहाँ आप अपनी वार्षिक आय देख सकते हैं।
अगर आपकी आय ₹1 लाख या उससे कम है
तो आप हर महीने ₹2100 पाने के पात्र हैं।
अगर PPP नंबर पता है तो प्रक्रिया यही है।
बस कुछ स्टेप्स में आप अपनी पात्रता जान सकते हैं।
अगर आपको अपना PPP नंबर याद नहीं है
तो चिंता न करें। इसके लिए स्टेप्स जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
[यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी]
Learn more