हरियाणा की
लाडो लक्ष्मी योजना
25 सितंबर 2025 से शुरू होगी। महिलाओं को ₹2100 प्रति माह मिलेगा।
लेकिन ध्यान रहे – इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आपके पास ज़रूरी दस्तावेज़ पहले से तैयार हों।
👉 सबसे पहला दस्तावेज़ –
आधार कार्ड
। पहचान और सत्यापन के लिए यह अनिवार्य है।
👉 दूसरा दस्तावेज़ –
परिवार पहचान पत्र (PPP)
। इससे परिवार की स्थिति और सदस्यता तय होगी।
👉 तीसरा दस्तावेज़ –
आय प्रमाण पत्र
। इसमें आपकी सालाना आय ₹1 लाख से कम दिखनी चाहिए।
👉 चौथा दस्तावेज़ –
बैंक पासबुक
। ₹2100 की राशि सीधे बैंक खाते में आएगी।
👉 पाँचवाँ दस्तावेज़ –
आवास प्रमाण पत्र
। इससे आपके हरियाणा का निवासी होने की पुष्टि होगी।
👉 छठा दस्तावेज़ –
पासपोर्ट साइज फोटो
। आवेदन प्रक्रिया के लिए यह ज़रूरी है।
अगर ये सभी दस्तावेज़ पूरे हैं तो आवेदन आसान होगा और ₹2100 हर महीने सीधे खाते में आ जाएगा।
👉
लाडो लक्ष्मी योजना
के बारे में और जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more