आए दिन हमारे सामने आने वाली वित्तीय चुनौतियों को पूरा करने के लिए हमें पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़ती ही रहती है ऐसे में आज हम बात करेंगे कैसे आप True Balance से ₹5000 से लेकर ₹1,00,000 तक का पर्सनल लोन आसानी से 5 मिनट में ले सकते हैं।
True Balance एक ऐसा ऐप है जो आपको न्यूनतम दस्तावेजों और बिल्कुल सरल प्रक्रिया के साथ पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है, यदि आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन चाहिए है तो True Balance आपके लिए एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है।
True Balance Personal Loan क्या है
True Balance Personal Loan एक ऐसा विकल्प है जिसमें यदि किसी व्यक्ति को इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरूरत है तो यह उसकी आवश्यकता को पूरा कर सकता है।
True Balance की सबसे खास बात यह है कि यदि आप पात्र हैं तो मात्र 5 मिनट में आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
True Balance पर आप ₹5000 से लेकर ₹1,00,000 तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं और इस लोन को आप 6 महीने की अवधि तक EMI के जरिए चुका सकते हैं।
True Balance Personal Loan के लिए पात्रता
True Balance से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है और 18 से 60 वर्ष की बीच का कोई भी व्यक्ति इसके लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
यदि आप True Balance से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर कम से कम 730 होना चाहिए।
आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और साथ ही साथ आपकी मंथली इनकम कम से कम ₹12,000 रुपए होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Google Pay Loan App: अब G Pay से लें 2 मिनट में 12 लाख तक का लोन
True Balance Personal Loan की ब्याज दरें और चुकौती अवधि
True Balance Personal Loan App पर आपको 2.4% प्रति माह और इससे अधिक के ब्याज दर से लोन मिल सकता है, आपकी ब्याज दर कितनी होगी यह आपके सिबिल स्कोर, लोन राशि और आपके मासिक वेतन पर निर्भर करता है।
True Balance से लिए गए लोन का भुगतान आप 2 महीने से लेकर 6 महीने की अवधि में EMI के माध्यम से कर सकते हैं।
True Balance Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
वैसे तो आप जीरो डॉक्यूमेंट के साथ भी True Balance से लोन ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपका सिबिल स्कोर काफी बढ़िया होना चाहिए और वैसे सामान्यतः आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- इनकम प्रूफ यदि ₹15,000 से अधिक का लोन लेना चाहते हैं।
True Balance Personal Loan कैसे लें
True Balance App से पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है आप True Balance की एप से आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –
- सबसे पहले Play Store से True Balance की ऐप डाउनलोड करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और पैन कार्ड के जरिए लॉगिन करें।
- अब ऐप में दिए गए पर्सनल लोन के सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा उसमें मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
- आखिर में पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ जैसे दस्तावेजों को अपलोड करें।
- True Balance को परमिशन दे कि वो ताकि वो आपकी सिबिल रिपोर्ट जांच सके, बस इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के तुरंत बाद आपको पता चल जाएगा कि आप लोन के लिए पात्र है या नहीं, यदि आप पात्र होंगे तो आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Google Pay Loan App: अब G Pay से लें 2 मिनट में 12 लाख तक का लोन
True Balance Personal Loan के फायदे और नुकसान
किसी भी प्रकार के पर्सनल लोन को लेने से पहले आपका यह जानना आवश्यक है कि उसके क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकते हैं, True Balance पर्सनल लोन के भी फायदे और नुकसान हमने नीचे बताएं है –
True Balance Personal Loan के फायदे
- पहला फायदा तो यह है कि यदि आप पात्र है तो आपको मात्र 5 मिनट में लोन मिल जाएगा।
- दूसरा फायदा यह है कि आपको यहां पर बहुत ही कम दस्तावेजों से लोन मिल जाएगा।
- तीसरा फायदा यह है कि यदि आप चाहे तो अपने लोन की EMI का भुगतान सीधे True Balance App से कर सकते हैं।
True Balance Personal Loan के नुकसान
- पहला नुकसान तो यह है कि यहां पर आपको काफी अधिक ब्याज दर पर लोन दिया जाता है।
- दूसरा यदि आप लोन की EMI का भुगतान करने में चूक जाते हैं तो आपको भारी पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है।
- तीसरा नुकसान यह है कि यहां पर लोन देते समय जो True Balance खुद की प्रोसेसिंग फीस काटता है वह काफी अधिक है।