SBI SIP Fund:₹10000 का निवेश करके आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे?

हम हमेशा अपनी मेहनत की कमाई को बचाने की सोचते हैं हम यह सोचते हैं कि हम कहां पर निवेश करें जिससे हमारी मेहनत की कमाई में वृद्धि हो सके, लेकिन आजकल सही जानकारी नहीं मिलने के अभाव में हम अपनी निवेश की प्रक्रिया शुरू ही नहीं कर पाते हैं।

अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप SIP कर सकते हैं SIP ( सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) की सहायता से आप अपनी मेहनत की कमाई में से थोड़ा-थोड़ा जमा करके एक लंबे समय में एक अच्छी खासी राशि प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दे SIP के अंतर्गत आपको हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करनी होती है इसके पश्चात एक लंबे अंतराल के बाद आपको एक अच्छी खासी रकम प्राप्त होती है जैसे कि अगर हम आपको बताएं तो: एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने अपनी निवेशकों को मात्र 17 साल में करोड़पति बना दिया।

Read More: Pm Vidya Lakshmi Yojana Online Apply : छात्रों को बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपए का लोन मिलेगा

एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड में आपके रुपए म्युचुअल फंड में निवेश होते हैं और एक अच्छा रिटर्न लाकर देते हैं।

एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड की पूरी जानकारी

यह फंड भारत का बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई द्वारा संचालित है, इस फंड की शुरुआत 1999 में की गई थी, आपको बता दे यह टर्म इक्विटी फंड आपके पैसे इक्विटी और उससे संबंधित निवेश साधनों में लगाता है।

निवेश करने से आपको टैक्स में तो छुटकारा मिलता है यह साथ ही साथ एक अच्छी कैपिटल कमाने का भी मौका प्रदान करता है।

इस फंड से इस-इस जगह पर निवेश किया जाता है जैसे की इक्विटी शेयर, परिवर्तनीय डिबेंचर और बॉन्ड आदि में। साथ ही इस वर्ल्ड से आप अपना टैक्स भी बचा सकते हैं।

एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड में निवेश की पूरी जानकारी!

इस फंड के अंतर्गत निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है जो हमने आपको नीचे पॉइंट्स में बताए हैं:

  • घरेलू इक्विटी में 90.17% तक निवेश करता है।
  • इसमें लार्ज कैप स्टॉक्स में 52.35%, तक निवेश करता है।
  • मिड कैप स्टॉक्स में 8.62% तक निवेश करता है।
  • और स्मॉल कैप स्टॉक्स में 9.3% तक निवेश किया जाता है।

आपको बता दे इस फंड का नेट एसेट वैल्यू 24 दिसंबर 2024 तक 426.58 रुपये है।

Lado Lakshmi Yojana Mein Kitne Paise Milte Hain : प्रतिमाह कितने हजार मिलेंगे !

एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के अंतर्गत कितना रिटर्न मिलता है!

इस फंड और निवेश को लंबे समय तक अच्छे रिटर्न प्रदान किए हैं जो हमने आपको नीचे बताएं है:

  • पिछले 1 साल में इतना रिटर्न दिया है: 32.96%
  • पिछले 3 साल में इतना रिटर्न दिया है: 25.88%
  • पिछले 5 साल में इतना रिटर्न दिया है: 24.18%

अगर आप शुरुआत से अब तक का एवरेज रिटर्न देखेंगे तो आपको इतना मिलेगा: 17.15%

देखिए हम आपको सुझाव देंगे इस फंड का इस्तेमाल केवल वही निवेशक करें जो लंबे समय में अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हैं साथ ही अपने टैक्स को भी बचाना चाहते हैं।

PM Internship Scheme (युवाओं को इंटर्नशिप के साथ प्रतिमाह ₹5000 मिलेंगे)

Leave a Comment