गोलगप्पे पूरे भारत में प्रसिद्ध है और गोलगप्पे का बिजनेस प्रॉफिटेबल भी है यदि आप कोई ऐसा बिजनेस करने की सोच रहे है जो बहुत ही कम पैसे में स्टार्ट हो जाए तो गोलगप्पे का बिजनेस आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है।
क्योंकि इसकी शुरुआत करने के लिए ज्यादा लागत नहीं लगती और कमाई भी रोजाना की है जिससे आप यदि अच्छे से काम करते हैं तो रोज के ₹1500 से ₹2000 रुपए कमा सकते है।
ऐसे शुरू करें हैं गोलगप्पे का बिजनेस
गोलगप्पे का बिजनेस शुरू करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको एक ऐसी जगह ढूंढनी है जहां पर अच्छी खासी भीड़ लगती हो, जैसे – स्कूल के पास, कॉलेज के पास, मार्केट में या अन्य किसी भीड़ वाली जगह पर आपको यह बिजनेस शुरू करना है।
जगह फाइनल करने के बाद आपको एक ठेले का इंतजाम करना होगा और साथ ही साथ गोलगप्पे, पानी बनाने की सामग्री, आलू, प्याज, चने जैसी चीजों का इंतजाम करना होगा।
बिजनेस शुरू करने के लिए इस सामान की पड़ेगी जरूरत
गोलगप्पे बेचने के लिए आपके पास गोलगप्पे, पानी बनाने के मसाले, आलू, प्याज, चने और गोलगप्पे डालने के लिए कागज की प्लेट की आवश्यकता पड़ेगी, जिन्हें आपको मार्केट से खरीदना होगा कोशिश करें कि आप थोक की दुकान पर से ही यह सामान लाएं ताकि आपको सामान उचित रेट में मिल सके।
साथ ही साथ डिस्पोजेबल ग्लव्स, एक पानी का कैंपर हाथ धोने के लिए और साफ सुथरा कपड़ा सफाई के लिए का भी इंतजाम करें ताकि ठेले पर साफ सफाई बनी रहे।
गोलगप्पे का बिजनेस शुरू करने के लिए इतना लगेगा पैसा
देखिए गोलगप्पे का बिजनेस आप ₹10,000 में आसानी से शुरू कर सकते है, लगभग ₹5,000 में आपका काउंटर तैयार होगा और शेष ₹5000 गोलगप्पे, मसाले, प्लेट आदि खरीदने में खर्च होंगे।
यदि आप ओर भी कम पैसे के साथ इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो शुरू में आप ठेला किराए पर भी ले सकते हैं।
गोलगप्पे के बिजनेस में बढ़िया होती है कमाई
आज के दिन मार्केट में ₹10 रुपए के 3 गोलगप्पे मिलते हैं, इसके हिसाब से यदि आप दिन में केवल 500 गोलगप्पे भी बेच देते हैं तो आप लगभग ₹1600 से ₹1700 कमा लेंगे। यानी कि आप महीने में लगभग ₹50,000 रुपए कमाएंगे, जिसमें से यदि हम खर्चा निकाल दें तो लगभग आपका ₹30,000 से ₹35,000 का मुनाफा होगा।
ऐसे करें अतिरिक्त कमाई
कोशिश करें कि आपके काउंटर पर यह भी लिखवा ले कि आप ब्याह-शादियों के लिए भी आर्डर लेते हैं, जिससे यदि आपको महीने में दो आर्डर भी मिल जाते हैं तो आप अतिरिक्त ₹5,000 से ₹10,000 की कमाई कर सकते हैं।
भीड़ की जगह पर शुरू करें यह बिजनेस
देखो गोलगप्पे आदि ज्यादातर भीड़ वाली जगह पर खाएं जाते हैं यानी कि आपको अपना ठेला वहीं पर लगाना है जहां पर बहुत सी भीड़ हो जैसे कि आप स्कूल के पास, कॉलेज के पास या सार्वजनिक पार्कों के पास अपना ठेला लगा सकते हैं।
देखिए ठेला लगाने के लिए एक पास भी बनता है कोशिश करें कि आप अपने पास की नगरपालिका से वह पास भी बनवा ले ताकि आपको ठेला लगाने में कोई भी सरकारी परेशानी ना आए।
गोलगप्पे का बिजनेस शुरू करने के लिए कितना खर्चा लगता है?
देखिए आप ₹10,000 से आसानी से गोलगप्पे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
क्या गोलगप्पे का बिजनेस एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है?
बिल्कुल प्रॉफिटेबल है, यदि अच्छे से आप यह बिजनेस करते हैं तो आप आराम से ₹50,000 से ₹1,00,000 आसानी से कमा सकते हैं।