किराने के समान की हर घर में आवश्यकता पड़ती है और यदि आप अपने आसपास के लोगों की इस आवश्यकता को पूरा करना चाहते हैं तो आप अपना किराना स्टोर खोल सकते हैं जिससे आपको अच्छा मुनाफा भी होगा।
भारत में ज्यादातर घरों में आपको बाहर कोई कमरा या दुकान देखने को मिल जाएगी लेकिन लोग उसका फायदा नहीं उठा पाते हैं आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे उस जगह का फायदा उठाकर आप महीने के ₹50,000 तक कमा सकते हैं।
यदि आपने भी अपना घर बनवाते समय कोई कमरा या दुकान अपने घर के फ्रंट पर बनाया था तो आपके लिए यह एक रोजगार का अवसर साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आप अपना किराना स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
![किराना स्टोर का बिजनेस](https://ladolakshmiyojanaharyana.com/wp-content/uploads/2025/02/किराना-स्टोर-का-बिजनेस-1024x576.webp)
किराना स्टोर का बिजनेस क्या है?
किराना स्टोर एक छोटा सा रिटेल स्टोर होता है जहां पर आप रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें जैसे – चावल, आटा, तेल, साबुन, कॉफी, चाय, बिस्कुट, डिटर्जेंट, चीनी, गुड, नमक और अन्य घरेलू सामान बेचते हैं।
किराना स्टोर का बिजनेस आप गांव व शहर दोनों में शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड हर जगह है देखिए रोजमर्रा की चीजों की आवश्यकता हर घर में पड़ती है तो इसमें डिमांड की कमी नहीं है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 लाख रुपये में शुरू करें गोल्डफिश बिजनेस, हर महीने करें मोटी कमाई
किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
सबसे पहले देखें कि आपके आसपास किस चीज की सबसे ज्यादा मांग है उदाहरण के तौर पर यदि आप गांव में रहते हैं तो आप देखेंगे सुबह-सुबह बिस्कुट, भुजिया, ब्रेड इत्यादि बहुत बिकता है तो शुरुआत में आपको इन चीजों पर ही थोड़ा ज्यादा ध्यान देना है।
जगह की तो कोई चिंता है ही नहीं आप अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और यदि आपके पास अपने घर पर बाहर जगह नहीं है तो आप अपने आसपास में कोई 100 वर्ग गज की जगह किराए पर भी ले सकते हैं।
जगह फाइनल करने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर या थोक बाजार से सामान खरीदें, शुरुआत में कम मात्रा में सामान खरीदे और धीरे-धीरे अपना स्टॉक बढ़ाएं।
इस तरह के बिजनेस में आपको ज्यादा प्रचार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसे ही आप अपनी दुकान शुरू करेंगे और उस पर अपना बोर्ड लगाएंगे आपके आसपास के लोग आपसे सामान खरीदना शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ें: 1 लाख की प्रॉपर्टी से कमाएं ₹15,000 महीना, शुरू करें ये धांसू बिजनेस – Small Business Idea
किराना स्टोर के बिजनेस से महीने में कितनी कमाई हो सकती है?
देखिए वैसे तो यह कई चीजों पर निर्भर करता है कि आप किस जगह पर अपनी दुकान खोल रहे हैं वहां पर अन्य कितनी दुकानें हैं और आपके क्षेत्र में सामान की मांग कितनी है।
लेकिन हम आपको एक अनुमानित आंकड़ा दे सकते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप इस बिजनेस से कितनी कमाई कर सकते हैं।
आईए देखते हैं यदि आप एक छोटा सा किराना स्टोर खोलते हैं तो आप महीने में कितनी कमाई कर सकते हैं:
- रोज की बिक्री: लगभग ₹10,000 रुपए
- महीने की बिक्री: लगभग 3 लाख रुपए
- मुनाफा: लगभग 10 से 20%
यदि इस हिसाब से कैलकुलेट करें तो आप महीने के आराम से लगभग ₹50,000 कमा सकते हैं।
किराना स्टोर का बिजनेस करने के फायदे?
प्रतिदिन कमाई: किराना स्टोर से रोज कमाई होती है क्योंकि यहां पर आप रोजमर्रा की चीजें बेचते हैं।
कम निवेश: यह बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही कम पैसे का निवेश करना पड़ता है।
कम जोखिम: यह बिजनेस कम जोखिम वाला है क्योंकि किराना स्टोर में जो सामान आप बेचते हैं उसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: घर की महिला के नाम से खोलें पोस्ट ऑफिस का PPF खाता बढ़िया होगी कमाई
क्या आपको किराना स्टोर का बिजनेस करना चाहिए?
देखिए यदि आपके पास घर के बाहर कोई बढ़िया सी जगह है या फिर आप कोई जगह किराए पर ले सकते हैं तो आप यह बिजनेस कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको बढ़िया मुनाफा मिलता है और यह आपको आत्मनिर्भर बनाता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू करने पर आपको वित्तीय हानि हो सकती है इसलिए कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले अपनी सूझबूझ और अपने सलाहकारों की सहायता जरूर लें।