Jio Coin: पूरी जानकारी, निवेश करने के लाभ

Jio Coin: मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी है वे चाहते हैं कि भारत में भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और वेब3 टेक्नोलॉजी का विस्तर हो।

इसी के तहत पहल करते हुए मुकेश अंबानी जी ने पॉलीगॉन लैब के साथ पार्टनरशिप की है, इस पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश्य जियो के ऑफर्स को अधिक सशक्त बनाना है।

Jio Coin क्या है?

जियो कॉइन ब्लॉकचेन पर आधारित एक इनाम टोकन है, जिसे कमाया जा सकता है आप जियो सिनेमा, माइजियो एप्लीकेशन और जियो स्फीयर ब्राउज़र का इस्तेमाल करके यह टोकन कमा सकते हैं।

आपके कमाए गए टोकन पॉलीगॉन नामक वॉलेट में जमा किए जाएंगे अभी के लिए आप ना ही इन टोकन को ट्रांसफर कर सकते हैं और ना ही बेच सकते हैं बस कमा सकते हैं।

Jio Coin टोकन कैसे कमाए?

जियो स्फीयर में टोकन कमाना अभी बहुत ही आसान है आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके जियो टोकन कमा सकते हैं –

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से जियो स्फीयर ब्राउज़र को डाउनलोड करें।
  • ब्राउज़र पर जियो नंबर से लॉगिन करें।
  • ब्राउज़र आईकॉन पर क्लिक करके जियो कॉइन वॉलेट को एक्टिवेट करें।
  • बस वॉलेट एक्टिव करने के बाद ब्राउज़र का इस्तेमाल करें और जियो कॉइन कमाएं।

Jio Coin की कीमत क्या है?

अभी यह बताना कठिन होगा कि जियो कॉइन की कितनी कीमत होने वाली है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स का अंदाजा है कि जियो कॉइन की कीमत $0.5 डॉलर शुरुआत में होने वाली है और यदि इस कॉइन की मांग बढ़ती है तो इसकी कीमत में हमें बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है।

क्या Jio Coin बनाएगा करोड़पति?

देखिए अभी रिलायंस की तरफ से ऐसा कोई बड़ा खुलासा नहीं किया गया है जिससे हम कह सके कि Jio Coin आपको करोड़पति बना सकता है हालांकि अभी भी कई लोगों का मानना है कि जियो कॉइन भविष्य में लेनदेन के लिए इस्तेमाल हो सकता है किंतु अभी के लिए यह कहना गलत होगा कि जियो कॉइन आपको करोड़पति बन सकता है।

भारत में क्रिप्टोकरंसी का भविष्य

भारतीय सरकार हमेशा से ही क्रिप्टोकरंसी की विरोधी दिखाई पड़ती है फिर वह चाहे क्रिप्टोकरंसी के मुनाफे पर लगने वाला 30% कर और 1% टीडीएस हो या फिर अन्य सरकार के क्रिप्टोकरंसी के खिलाफ फैसला, ऐसे में अभी के लिए यह कहना कठिन है कि क्रिप्टोकरंसी का भविष्य भारत में उज्जवल होगा या नहीं।

क्या आपको Jio Coin कमाने चाहिए?

देखिए Jio Coin कमाने के लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है बस आपको जिओ के वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करना है वैसे भी हम कोई ना कोई ब्राउज़र तो इस्तेमाल करते हैं और यदि हम जियो का ब्राउज़र इस्तेमाल करते तो हमको जियो कॉइन भी कमाने को मिलेंगे।

तो हमारे हिसाब से यदि आप जियो कॉइन कमाना चाहते हो तो आप जियो ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि हमने पहले भी देखा है बिटकॉइन जैसे कोइंस की एक समय पर बिल्कुल भी वैल्यू नहीं थी लेकिन आज उनकी वैल्यू लाखों में है इसलिए भविष्य का अनुमान आसानी से नहीं लगाया जा सकता और देखते हैं आगे क्या होता है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी सामान्य शिक्षा के उद्देश्य से है हम यह नहीं बता सकते है की क्या सच में Jio Coin कामयाब होगा भी या नहीं इसलिए किसी भी प्रकार का एक्शन लेने से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top