Haryana Matrushakti Udyamita Yojana (₹500000 का लोन मिलेगा) Online Apply Link

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana 2024 : इस योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य की महिलाओं को सरकार द्वारा स्वयं का व्यवसाय करने के लिए लोन उपलब्द कराया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं को ₹500000 तक का लोन मिलेगा साथ ही इस लोन पर कुछ अन्य लाभ मिलेंगे जैसे की : ब्याज दर में अनुदान मिलेगा

अगर आप भी इस योजना के माध्यम से ₹500000 रुपए तक का लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में इस योजना संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई है ।

इसे भी पढ़े : लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा ( महिलाओं को ₹2100 मिलेंगे )

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana
योजना का नामHaryana Matrushakti Udyamita Yojana
वर्ष2024
किसके दुवारा शुरू हुईहरियाणा राज्य की सरकार दुवारा
लाभलाभार्थी महिलाओं को ₹500000 तक का लोन मिलेगा
लाभार्थीराज्य की महिलाए
ब्याज दरतीन वर्षों के ब्याज दर का 7% अनुदान में मिलेगा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबरअभी जारी नहीं हुआ है
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.hwdcl.org/matrushakti.php

Table of Contents

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Kya Hai ( मातृशक्ति उद्यमिता सब्सिडी योजना क्या है )

इस योजना की घोषणा हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है । इस योजना के माध्यम से राज्य की शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जो स्वयं का व्यवसाय करना चाहती है, जैसे की ब्यूटी पार्लर, ऑटो रिक्शा, फोटोकापी शॉप, अचार बनाना, फूड स्टोल, बिस्किट निर्माण, बैग निर्माण, कैंटीन सेवा, सैलून, टेलरिंग, मिठाई की दुकान आदि।

तो आप इस योजना के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकती है, इस योजना के अंतर्गत आपको ₹500000 तक का लोन मिल सकता है ।

आपको बता दिया जाए कि यह लोन आपको बिना किसी गारंटी के मिलेगा साथ ही अगर कोई लाभार्थी महिला समय पर अपना लोन चुकाती है तो उन्हें तीन वर्षों के ब्याज दर का 7% अनुदान में मिलेगा ।

आपको बता दे ऋण वितरण के बाद ऋण स्थगन की अवधी तीन महीने की होगी । साथ ही आपको पता होना चाहिए अगर आप समय पर लोन का भुगतान नहीं करेंगे तो आपको ब्याज दर वाला लाभ नहीं मिलेगा ।

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Ka Udeshya ( मातृशक्ति उद्यमिता सब्सिडी योजना का उद्देश्य क्या है )

इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, जैसा कि हम जानते हैं की वर्तमान में भी कई ऐसी महिलाएं हैं जो स्वयं का व्यवसाय तो करना चाहती है लेकिन आर्थिक रूप से स्टेबल नहीं होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाती है।

इसीलिए सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा की गई है साथ ही महिलाओं को स्वय का व्यवसाय करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए भी इस योजना की घोषणा की गई है।

इसे भी पढ़े : Pm Vidya Lakshmi Scheme ( बिना गारंटी के 10 लाख तक का लोन मिलेगा )

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Benefits (मातृशक्ति उद्यमिता सब्सिडी योजना के लाभ और विशेषताएं क्या है )

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना की घोषणा हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है ।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वयं का रोजगार करने हेतु लोन उपलब्ध कराया जाएगा ।
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं को ₹500000 तक का लोन उपलब्ध कराया जाए ।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला लोन बिना किसी गारंटी के मिलेगा ।
  • अगर लाभार्थी महिला समय पर लोन अदा करती है, तो उन्हें 3 वर्षों का ब्याज दर का 7% अनुदान में मिलेगा ।
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहती है।
  • इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
  • इस योजना कल प्राप्त करने से महिलाए स्वयं का रोजगार करेंगी। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और वह आत्मनिर्भर बनेगी ।
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Eligibility ( मातृशक्ति उद्यमिता सब्सिडी योजना की पात्रता)

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक महिला हरियाणा राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए ।
  • महिला के परिवार की पारिवारिक आय परिवार पहचान पत्र में 5 लाख से कम होनी चाहिए
  • अभी तक महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए ।
  • आवेदक महिला विवाहित होनी चाहिए ।
  • आवेदक महिला आयकर नहीं होनी चाहिए ।
  • आवेदक महिला सरकारी नौकरी पर नहीं होनी चाहिए ।

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Documents ( मातृशक्ति उद्यमिता सब्सिडी योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज)

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • आवासीय परिमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक विवरण
  • परियोजना रिपोर्ट
  • प्रशिक्षण या अनुभव प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़े : हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना ( मुफ्त में तीर्थ यात्रा पर जाए )

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Online Apply ( मातृशक्ति उद्यमिता सब्सिडी योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे )

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप सरल हरियाणा पोर्टल पर जाएं ।
  • सबसे पहले होम पेज पर आपको साइन अप करना होगा । साइन अप करने के लिए आपके पास लॉगिन आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड होना चाहिए जो आपको दर्ज करना होगा ।
  • अब आपके सामने सभी योजनाएं आ जाएगी अब आपको Haryana Matrushakti Udyamita Yojana को सर्च करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने इस योजना का आवेदन पत्र खुल जाएगा ।
  • इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें ।
  • इसके पश्चात इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें ।
  • अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें ।

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Helpline Number ( मातृशक्ति उद्यमिता सब्सिडी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है)

इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करना होगा ।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : अभी जारी नहीं हुआ है

लेकिन आप इस महिला विकास निगम हेल्पलाइन नंबर :-  0172-2564720 से भी संपर्क कर सकते है |

इसे भी पढ़े : Lado Lakshmi Yojana Helpline Number : लाडो लक्ष्मी योजना का हेल्पलाइन नंबर !

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Official Website ( मातृशक्ति उद्यमिता सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है )

इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट : https://www.hwdcl.org/matrushakti.php

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Kya Hai ?

इस योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य की महिलाओं को स्वय का व्यवसाय करने के लिए₹500000 तक का लोन मिलेगा ।

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Ka Helpline Number Kya Hai?

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं हुआ है |

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Ki Official Website Kya Hai?

इस योजना केआधिकारिक ववेबसाइट यह https://www.hwdcl.org/matrushakti.php है।

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Ke Avaden Ki Antim Tithi Kya Hai?

इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि यह है ।

Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Se Kitne Ka Loan Milega ?

इस योजना से आपको ₹500000 तक का लोन मिलेगा ?

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के ब्याज दर में कितनी छूट मिलेगी ?

अगर लाभार्थी महिला समय पर लोन चूकती है तो उन्हें 3 वर्ष के ब्याज दर का 7% अनुदान में मिलेगा ।

अगर आपको ऊपर योजना से संबंधित कोई भी डाउट है तो अपने से कमेंट कर सकते हैं ।

Leave a Comment