Haryana DSC Cast Certificate News: जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इस जाति प्रमाण पत्र की सहायता से हमें अनेक तरह के लाभ प्राप्त होते हैं जैसे की: आरक्षण, शिक्षा, रोजगार साथ ही योजनाओं और अन्य सेवाओं में भी लाभ मिलता है।
Haryana BPL Ration Card: इन लोगों के राशन कार्ड कटेंगे
बड़ी खबर फिर से बनेंगे लोगों के जाति प्रमाण पत्र (Haryana DSC Caste Certificate)
जी हां सरकार की तरफ से बड़ी खबर आ रही है अब कई लोगों के दोबारा से जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, जो लोग एससी केटेगरी यानी कि अनुसूचित जाति के अंतर्गत आते हैं, और जिन्होंने पहले ही ऐसी कैटेगरी का जाति प्रमाण पत्र बनवा रखा है,आपको बता दें एससी केटेगरी को अब सरकार ने दो भागों में डिवाइड कर दिया है।
इसी के चलते अब इस जाति के लोगों को डीएसी का जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा।
Haryana DSC Caste Certificate बनवाए
आपको बता दे आपको डीएससी प्रमाण पत्र बनवाना होगा साथ ही हमारी सरकार से भी गुजारिश है की जाति प्रमाण पत्र के आवेदन को सरल बनाएं जिससे कि लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
आपको बता दे कई जातियों के लिए तो अनिवार्य कर दिया गया है कि उन्हें डीएससी जाति प्रमाण पत्र ही बनवाना होगा।
Pm Vidya Lakshmi Yojana College List: इन कॉलेज में एडमिशन लेने पर लोन मिलेगा !
इन जातियों को डीएससी जाति प्रमाण पत्र बनवाना ही होगा…
इन जातियों को डीएससी प्रमाण पत्र बनवाना होगा नीचे पॉइंट्स में बताए गए हैं:
- सिकलीगर, बैरिया
- सिरकीबंद
- सपेला, सपेरा
- सरेरा
- सांसी, भेड़कुट, मनेश
- सनसोई
- सनहाई
- सनहाल
- पेरना
- फेरेरा
- ओड
- पासी
- नट, बड़ी
- मेघ, मेघवाल
- मारिजा, मारेचा
- मजहबी, मजहबी सिख
- खटीक
- कोरी, कोली
- कबीरपंथी, जुलाहा
- गांधीला, गांडील गोंडोला
- डुमना, महाशा, डूम
- गागरा
- धर्मी
- ढोगरी, धांगरी, सिग्गी
- दारैन
- देहा, धाय, धीया
- भंजरा
- चनाल
- दागी
- बटवाल, बरवाला
- बौरिया, बावरिया
- बाजीगर
- बाल्मीकि
- बंगाली
- धानक
Haryana DSC Caste Certificate Eligibility (डीएससी सर्टिफिकेट की पात्रता)
इस सर्टिफिकेट को बनाने की पात्रता नीचे पॉइंट्स में बताई गई है:
- आवेदक को हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- ऊपर हमने जातियां बताई है अगर आप इन जातियों में आते हैं तभी आपका DSC सर्टिफिकेट बनेगा।
Haryana DSC Caste Certificate Documents (डीएससी सर्टिफिकेट के महत्वपूर्ण दस्तावेज)
इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है:
- फैमिली आईडी
- आधार कार्ड
- फैमिली आईडी से लिंक मोबाइल नंबर
रोज कमाना चाहते हो ₹1500 से ₹2000 रुपए, तो करो यह ₹10,000 में शुरू होने वाला बिजनेस- Business Idea
How To Make Haryana DSC Caste Certificate (डीएससी सर्टिफिकेट की आवेदन प्रक्रिया)
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले आप सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद सबसे पहले आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद डीएससी सर्टिफिकेट अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आप फैमिली आईडी की सहायता से लॉगिन की प्रक्रिया पूर्ण करें।
- इसके पश्चात आपके सामने इस डीएससी सर्टिफिकेट का आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें, साथ ही सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र दस्तावेज की जांच की जाएगी अगर आपका आवेदन पत्र सत्यापित साबित होता है तो आपका जल्दी इस योजना के माध्यम से डीएससी सर्टिफिकेट बनाया जाएगा।
- आप इस दिशा पोर्टल पर जाकर DSC certificate को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।