आज का यह लेख म्युचुअल फंड SIP के ऊपर है आज के इस लेख में हम बात करेंगे कैसे आप ₹3,000 महीना जमा करके 1 करोड़ 5 लाख का फंड बना सकते हैं, म्युचुअल फंड SIP छोटे निवेशकों के लिए एक ऐसा वरदान है जो उनके करोड़पति बनने के सपने को पूरा कर सकता है।
म्युचुअल फंड SIP क्या है?
SIP को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहा जाता है इसके अंतर्गत आप एक निश्चित राशि को हर महीने म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं जो आपकी निवेश करने की आदत को बनाता है और साथ में क्योंकि आप इस में नियमित रूप से निवेश करते हैं तो आने वाले समय में आपको यह बड़ा फंड बनाने में मदद करती है।
₹3,000 महीना जमा करने पर बन सकते हैं 1 करोड़ 5 लाख
यदि आप एक बढ़िया म्युचुअल फंड ढूंढने में कामयाब हो जाते हैं जो आपको औसतन 12% का रिटर्न दे सके तो आप यदि ₹3000 महीना SIP के जरिए उस म्युचुअल फंड में निवेश करेंगे तो 30 साल के बाद आपके निवेश किए गए पैसे 1 करोड़ 5 लाख बन चुके होंगे।
देखिए यह पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप एक बढ़िया म्युचुअल फंड ढूंढने में कामयाब होते हैं या नहीं और आपको बता दे कि आज के समय में एक बढ़िया म्युचुअल फंड ढूंढना काफी आसान है।
म्युचुअल फंड SIP के लाभ
म्युचुअल फंड SIP आपको एक लंबे समय में एक बढ़िया रिटर्न कमाने का अवसर प्रदान करती है इसके अंतर्गत आप थोड़ा-थोड़ा पैसा हर महीने नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं।
कुछ फंड ऐसे भी हैं जिनमें यदि आप निवेश करते हैं तो आपको टैक्स में भी भारी छूट मिलती है।
यदि आप एक बढ़िया म्युचुअल फंड ढूंढ कर उसमें SIP के जरिए हर महीना निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आपको बड़ा फंड बनाने से कोई नहीं रोक सकता।
म्युचुअल फंड SIP बाजार के जोखिमों के अधीन है
इस बात का ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन है आज आप यदि निवेश करना शुरू करते हैं तो 30 साल बाद आपका पैसा कितना बनेगा यह आज कहना मुश्किल है क्योंकि यह कई परिस्थितियों पर निर्भर करता है।
लेकिन हमने भूतकाल में देखा है की कई म्युचुअल फंड ने SIP के जरिए लोगों को मोटा पैसा बना कर दिया है तो इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता कि यदि आप एक बढ़िया म्युचुअल फंड ढूंढने में कामयाब हो जाते हैं जो आपको औसतन केवल 12% का इंटरेस्ट रेट देने में भी कामयाब हो जाता है तो आप भी मोटा पैसा बना सकते हैं।
निष्कर्ष
देखिए निष्कर्ष यह निकल के आता है कि SIP एक बहुत ही बढ़िया तरीका है आने वाले समय में एक मोटा फंड बनाने का लेकिन इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता की यह निर्भर करता है कि आप कौन सा म्युचुअल फंड चुनते हैं और किस प्रकार से आप निवेश करते हैं।
क्योंकि SIP से पैसा तभी बनेगा जब आप एक बढ़िया म्युचुअल फंड चुनने में कामयाब होंगे।
डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई म्युचुअल फंड एसआईपी की जानकारी सामान्य शिक्षा के उद्देश्य से है किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले खुद की सूझबूझ और फाइनेंशियल एडवाइजर का सहारा जरूर लें।